Tuesday 10 May 2016

Latest Indian Stock Market News Trading Tips ; सुरक्षित मुनाफे की गारंटी

आज के कारोबार के लिए ट्रेडिंग टिप्स जानिए कौन से हैं वो शेयर जिनमें निवेश करके कमाया जा सकता है शानदार मुनाफा। Money CapitalHeight एक बार फिर से लेकर आए हैं जैकपॉट शेयर, ऐसा शेयर जिसमें निवेश से आपको बंपर मुनाफा मिलेगा। मार्केट की ताज़ा जानकारी जानने के लिए दीजिए अभी क्लिक कीजिए हमारी साइट पर www.capitalheight.com और अभी मिस्ड कॉल इस नंबर पर 98933-58233 .

आइए जानते हैं मार्केट की ताज़ा जानकारी और बाजार के कुछ ऐसे पसंदीदा शेयर जो देंगे आपको बेहतर कमाई के मौके।
  • दिन के निचले स्तर से सेंसेक्स 200 और निफ्टी 60 अंक सुधरा
  •  बुधवार के सत्र में घरेलू मार्केट दिन के निचले स्तर से रिकवर हो चुके है।
  •  बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 200 अंक और एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 80 अंक अंक रिकवर हो चुका है।
  •  फिलहाल सेंसेक्स 105 अंक गिरकर 25667 पर और निफ्टी 26 अंक गिरकर 7861 पर है।
  •  आज के कारोबार में मीडिया और मेटल स्टॉक्स में खरीददारी का रुझान कायम है।
  •  एनएसई पर बैंकिंग और ऑटो इंडेक्स में जोरदार रिकवरी आई है।
  •  दोनों प्रमुख इंडेक्स एक फीसदी रिकवर हो चुका है।
  •  फिलहाल एफएमसीजी और आईटी इंडेक्स आधा फीसदी तक गिर गए है।
  •  वहीं, मेटल इंडेक्स आधा फीसदी बढ़कर 1954 के स्तर पर पहुंच गया है।
  •  एनएसई के प्रमुख इंडेक्स निफ्टी में शामिल 50 में से 36 स्टॉक्स में गिरावट देखने को मिल रही है।
  •  निफ्टी के पांच प्रमुख स्टॉक्स में एक्सिस बैंक, एनटीपीसी, ग्रासिम, हिंडाल्को और जी इंटरटेनमेंट है। ये सभी स्टॉक्स 5 फीसदी तक उछल गए है।
  •  निफ्टी के पांच बड़े गिरने वाले स्टॉक्स में है। गेल इंडिया, आइडिया, टाटा मोटर्स, भारती इंफ्राटेल, और भारती एयरटेल 2.5 फीसदी तक गिर गया है।
  •  टैक्स अवॉयडैंस ट्रीटी का दुरुपयोग रोकने के लिए भारत ने मंगलवार को मॉरिशस के साथ समझौता किया।
  •  इससे भारत को 1 अप्रैल, 2017 को या उसके बाद किसी भारतीय कंपनी के शेयरों की बिक्री पर होने वाले कैपिटल गेन्स पर टैक्स वसूलने का अधिकार मिल जाएगा।
  •  अब माना जा रहा है कि मॉरिशस रूट्स के जरिए शेयर बाजार में आने वाले पैसे पर अब लगाम लग सकती है। इसीलिए निफ्टी में तेज गिरावट है।

No comments: