Monday 9 May 2016

Today Stock Market Premium Tips Services - अक्षय तृतीयाः आज का निवेश कितना फलदायी

भारत में अक्षय तृतीया के दिन सोना खरीदना काफी शुभ माना जाता है। इस दिन लोग सोना तो खरीदते ही हैं, लेकिन सोने से कहीं अधिक कारोबारी तरह तरह के ऑफर्स पेश कर रहे हैं। इस रिपोर्ट के जरिए देखते हैं कि इस बार शेयरों बाजार में अक्षय तृतीया के मौके पर क्या क्या ऑफर्स हैं। अक्षय तृतीया के मौके पर सोने में निवेश शुभ माना जाता है। दरअसल सोना कभी नष्ट नहीं होता है, इसलिए इस मौके पर सोने में निवेश का चलन है। 
पिछली अक्षय तृतीया के मुकाबले सोना ही एक ऐसा एसेट है जिसने निवेशकों को मालामाल किया है। लेकिन 30000 रुपये के ऊपर बिक रहे सोने में क्या अभी दम बाकी है, अगर है तो अगला टार्गेट क्या होगा और आज का निवेश कितना फलदायी होगा। यही जानने के लिए लेकर आए हैं हम ये खास पेशकश। अक्षय तृतीया शुभ निवेश। मार्केट की और अधिक जानकारी और अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर हमारे ऑफर्स जानने के लिए अभी क्लिक करे साइट पर www.capitalheight.com or कॉल करें  999 3066 624 , 896 2429 710.

हफ्ते की शुरुआत घरेलू बाजारों के लिए दमदार रही है। शुरुआती कारोबार में ही सेंसेक्स 150 अंकों से ज्यादा उछल गया है, तो निफ्टी 7750 के पार निकल गया है। सेंसेक्स और निफ्टी में 0.5 फीसदी तक की बढ़त देखने को मिल रही है। तेजी के इस माहौल में सेंसेक्स 25400 के करीब नजर आ रहा है, तो निफ्टी में 40 अंकों तक की मजबूती आई है। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.4 फीसदी बढ़कर 11000 के ऊपर पहुंच गया है। वहीं बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.5 फीसदी की तेजी के साथ 10960 के स्तर पर पहुंच गया है।
  •       सेंसेक्स में 300 अंक से ज्यादा बढ़त, निफ्टी 7800 के पार पहुंचा 
  •     मेटल, रियल्टी, पीएसयू बैंक, एफएमसीजी, ऑटो, बैंकिंग, टेलीकॉम, पावर और कैपिटल गुड्स  शेयरों में खरीदारी से बाजार में मजबूती आई है।
  •      सोमवार के कारोबार में घरेलू मार्केट में तेज बढ़त देखने को मिल रही है।
  •      कारोबार शुरु होने के पहले आधे घंटे में ही सेंसेक्स में 300 अंक की बढ़त देखने को मिल चुकी है।
  •      वहीं निफ्टी 7800 के स्तर से आगे कारोबार कर रहा है।
  •      सेंसेक्स फिलहाल 322 अंक बढ़ कर 25550 के स्तर पर है।
  •     वहीं, निफ्टी 95 अंक बढ़ कर 7828 के स्तर पर है।
  •      सोमवार को मार्केट में छोटे और बड़े सभी शेयरों में बढ़त देखने को मिल रही है।
  •      बीएसई स्मॉल कैप इंडेक्स में 0.65 फीसदी की बढ़त है।
  •      वहीं बीएसई मिडकैप इंडेक्स में 0.53 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है।
  •      इसके साथ ही सभी प्रमुख इंडेक्स में भी बढ़त देखने को मिल रही है।
  •      फिलहाल सबसे ज्यादा बढ़त सरकारी बैंकों के शेयरों में देखने को मिल रही है।
  •      इंडेक्स करीब 1 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।
  •      मेटल सेक्टर और पावर सेक्टर इंडेक्स में करीब आधा फीसदी की बढ़त है।
  •     सेंसेक्स में शामिल 26 शेयरों में बढ़त देखने को मिल रही है। सबसे ज्यादा बढ़त एनटीपीसी के शेयर  में है।
  •      शेयर फिलहाल 2 फीसदी से ज्यादा बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।
  •      निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 48 शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है।
  •      सबसे ज्यादा बढ़त एनटीपीसी (2.8%), जी एंटरटेनमेंट ( 2.1%), एशियन पेंट्स ( 1.87%), आईटीसी (1.83%) और एचडीएफसी बैंक (1.82%) हैं।
  •      मार्केट में बढ़त के लिए नतीजे और ग्लोबल फैक्टर प्रमुख कारण हैं।
  •      फिलहाल मार्केट आने वाले नतीजों को लेकर पॉजिटिव रुख रख रहा है। वहीं, ग्लोबल मार्केट के मुकाबले भारतीय मार्केट के स्तर काफी आकर्षक हैं जिससे मार्केट में लिक्विडिटी बढ़ गई है।
  •      इसके साथ ही ग्लोबल मार्केट के संकेतों के बेहतर रहने से भी सेंटीमेंट्स बेहतर हुआ है।

1 comment:

Unknown said...

Stock market recommendations play a vital role in stock market trading. Experts offer traders with most effective stock market tips which help them to enhance high returns from market. Epic Research serves stock market recommendations for the traders.